Kark Horoscope 2025: जुलाई का महीना आरंभ हो गया है, जो कई मायनों से कुछ राशिवालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। द्रिक पंचांग की गणना के अनुसार, जुलाई माह में 26 तारीख तक शुक्र देव कर्क राशिवालों के लाभ भाव में रहेंगे, जिससे उन्हें आमदनी बढ़ाने के मौके मिलेंगे। अचानक कहीं से धन की प्राप्ति भी हो सकती है। जो लोग फ्रीलांस काम कर रहे हैं या फैशन, मीडिया या कंसल्टिंग से जुड़ी कंपनी में काम कर रहे हैं, यह महीना उनके हित में रहेगा। कोई रुकी हुई पेमेंट या कमीशन मिल सकता है। इसके अलावा, पुराने निवेश से लाभ मिलने के भी योग हैं।
लेकिन इस माह कर्क राशिवाले कोई बड़ा आर्थिक जोखिम न उठाएं और न ही कोई बड़ा निवेश करें। यदि आप जानना चाहते हैं कि जुलाई के महीने में कर्क राशिवालों को और किन-किन मामलों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।