Shubman Gill IND vs ENG: नागपुर में शुभमन गिल अपनी सूझबूझ भरी पारी से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे। गिल ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से पटखनी दी। हालांकि, गिल अपने शतक से चूक गए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। सेंचुरी नहीं पूरे कर पाने के बावजूद गिल ने खास मामले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दोनों को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, गिल सबसे कम पारियों में भारत की ओर से 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। शुभमन ने यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 48 पारियां खेलीं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने यहां तक पहुंचने के लिए 50 इनिंग्स ली थीं, जबकि कोहली 56वीं पारी में इस उपलब्धि तक पहुंच सके थे। वनडे फॉर्मेट में गिल का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में कमाल का रहा है।