Shiv Puran Niyam: सनातन धर्म के लोगों के लिए शिव पुराण का खास महत्व है, जो कि 18 महापुराणों में से एक है. इसमें सृष्टि-संहार के देवता शिव जी और उनकी पत्नी माता पार्वती के जीवन की विभिन्न कथाओं का उल्लेख है. साथ ही जीवन जीने की सीख और आए-दिन होने वाली समस्याओं से मुक्ति पाने के उपायों का वर्णन किया गया है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से शिव पुराण पढ़ते या सुनते हैं, उन्हें शिव जी और देवी पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में आ रहे संकट दूर होने लगते हैं. हालांकि, शिव पुराण को पढ़ने व सुनने से पहले और बाद में कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है, नहीं तो पाप लगता है. जैसे कि शुद्ध तन और मन से इसका पाठ करना चाहिए, जबकि पूरे दिन किसी से गलत नहीं बोलना चाहिए. यदि आप शिव पुराण से जुड़े अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









