Mangal Dosh Upay: देवी-देवताओं की पूजा के लिए सुबह का समय सबसे उत्तम माना जाता है। इस दौरान की गई पूजा सीधे भगवान तक पहुंचती है और भक्तों को लाभ होता है। इसके अलावा अशुभ ग्रहों के प्रभाव से बचने के लिए भी सुबह के वक्त कुछ उपाय करने भी लाभदायक रहते हैं। खासतौर पर मंगल दोष से बचने के लिए सुबह के समय कुछ उपाय करने शुभ रहते हैं।
अशुभ मंगल के प्रभाव से बचने के लिए व्यक्ति को हर रोज सुबह तांबे के लोटे से शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग का घी से अभिषेक करें और ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे आपकी सेहत में सुधार होगा और घर में खुशियां बढ़ेंगी। यदि आप जानना चाहते हैं प्रात: काल में ‘ऊँ नम: शिवाय’ के अलावा और कौन-कौन से मंत्रों का जाप करना शुभ होता है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar: 22 अगस्त से पहले 3 राशियों पर मेहरबान होंगी धन की देवी, अपने ही नक्षत्र में राज करेंगे बुध
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।