Digvesh Rathi Shikhar Dhawan: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा भिड़ पड़े थे। दोनों प्लेयर्स के बीच हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी थी। हालात को बिगड़ता देख साथी खिलाड़ियों और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद बीसीसीआई ने दिग्वेश के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन पर एक मैच का बैन लगा दिया है। इसके साथ दिग्वेश की 50 प्रतिशत मैच फीस भी काट ली गई।
𝙎𝙩𝙤𝙧𝙢 alert in Wankhede 🔥🌪#MI take on #DC in a clash with everything on the line 😬#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan | @DelhiCapitals pic.twitter.com/q7mT5Ut1zk
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
दिग्वेश अपने बर्ताव के चलते इसी सीजन में दो बार पहले भी अपनी मैच फीस कटवा चुके हैं। इस बीच, दिग्वेश को पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी खेल भावना का पाठ पढ़ाया है। धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कभी-कभी कठिन तरीका ही सबक देने का सही और एकमात्र तरीका होता है। उम्मीद है कि यह एक ऐसा टर्निंग पॉइंट होगा, जिससे राठी अपनी आग को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना सीखेंगे और फील्ड पर दूसरे प्लेयर्स को सम्मान देंगे।” अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।