Shikhar Dhawan On Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा भारतीय सेना के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के एक दिन बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अफरीदी ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारतीय सेना और मीडिया के रुख का मजाक उड़ाया था। उनके इस बयान के बाद अब धवन ने उनकी बोलती बंद कर दी है।
धवन ने उन्हें करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘कारगिल में भी हराया था, पहले से ही इतने गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ। शाहिद अफरीदी हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय।’ बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से टकराव शुरू हो गया।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।