Santan Prapti Upay: बच्चे, भगवान का सबसे प्यारा तोहफा होते हैं. हालांकि, कुछ कपल्स को ये खुशखबरी नहीं मिल पाती है, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. धार्मिक मान्यता की मानें तो कुछ उपायों को करके संतान प्राप्ति की राह में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सकता है. दरअसल, शास्त्रों में मनुष्य जीवन से जुड़ी अधिकतर समस्याओं के समाधान के लिए उपाय बताए गए हैं. यहां तक कि संतान प्राप्ति के भी कई उपाय हैं, जिन्हें विशेष दिन और समय पर करने से व्यक्ति को लाभ जरूर होता है.
आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको कपल्स द्वारा संतान प्राप्ति के लिए करने वाले एक प्रभावशाली उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर करना ज्यादा शुभ रहेगा. ये दिन मां दुर्गा के सातवें रूप देवी कालरात्रि को समर्पित है, जिनकी पूजा करने से साधक को नकारात्मक ऊर्जा, बुरी शक्तियों और भय आदि से मुक्ति मिलती है. देवी कालरात्रि का रंग काला और सवारी गधा है. साथ ही मां की चार भुजाएं हैं. उनके एक हाथ में तलवार, दूसरे में लोहे का अस्त्र, तीसरा हाथ अभय मुद्रा में और चौथा वर मुद्रा में है. यदि आप संतान प्राप्ति के उपाय के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.