Meen Rashifal 2025: कुछ ही दिनों में नवंबर का महीना खत्म हो जाएगा, लेकिन इससे पहले कई राशियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है. दरअसल, नवंबर माह के आखिर हफ्ते में कुछ प्रभावशाली ग्रहों का गोचर होगा, जिसका अशुभ प्रभाव लंबे समय तक राशियों पर पड़ेगा. ऐसे में उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी. खासकर, मीन राशिवालों को सतर्क रहना होगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय मीन राशि वालों के ऊपर शनि की अशुभ दृष्टि पड़ रही है, जबकि पंचम भाव में देवगुरु बृहस्पति स्थित हैं. वहीं, ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ मृत्यु भाव में गोचर कर रहे हैं. इस दौरान मीन राशि वाले कोई बड़ा फैसला न लें और न ही नया काम शुरू करें, अन्यथा नुकसान होगा. इसके अलावा आप मानसिक रूप से भी परेशान रहने वाले हैं.
यदि आप जानना चाहते हैं कि 30 नवंबर 2025 तक मीन राशि वालों को और किन-किन चीजों को लेकर सतर्क रहना है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









