Shani Sade Sati 2025: शनि देव 29 मार्च 2025 को राशि परिवर्तन करेंगे, जिसके कारण कुछ राशियों के जातकों को साढ़ेसाती और ढैय्या का सामना करना पड़ेगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, 29 मार्च 2025 से लेकर 31 मई 2032 तक मेष राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण 29 मार्च 2025 से लेकर 1 जून 2027 तक, दूसरा चरण 2 जून 2027 से लेकर 7 अगस्त 2029 और तीसरा चरण 8 अगस्त 2029 से लेकर 31 मई 2032 तक रहेगा।
शनि की साढ़ेसाती के दौरान मेष राशि के जातकों के खर्च बढ़ेंगे जिसके कारण वो बचत नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा उनकी सेहत भी प्रभावित हो सकती है। जुलाई से नवंबर 2025 तक शनि के वक्री रहने से मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा परेशान करेंगी। यदि आप इस दौरान नम्र रहेंगे और शक व अहंकार करने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।
उम्मीद है कि 28 नवंबर के बाद आपको राहत मिलेगी। जो लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें मई के बाद सफलता मिल सकती है। यदि आप शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव से बचने के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।