Shani Ki Sade Sati 2025: ज्योतिष में शनि ग्रह का खास महत्व है। शनि गोचर के अलावा साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी राशियों के ऊपर समय-समय पर पड़ता है। मीन राशि के जातकों के ऊपर इस समय शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है। मीन राशि के लोगों के लिए शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुभ नहीं है। इस दौरान उन्हें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वैदिक पंचांग के अनुसार शनि देव 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। मीन राशि में गोचर करते ही शनि के ऊपर साढ़ेसाती का दूसरा चरण आरंभ हो जाएगा। आमतौर पर लोगों का मानना है कि शनि की साढ़ेसाती के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन शास्त्रों का मानना है कि हर बार शनि की साढ़ेसाती अशुभ फल प्रदान नहीं करती है।
कई लोगों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का शुभ फल भी पड़ता है। शनि की दशा में कुछ लोगों को अपेक्षा से बढ़कर धन लाभ, समाज में मान-सम्मान व वैभव की प्राप्ति होती है। इसके अलावा उनके जीवन में चल रही परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि मीन राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा या नहीं तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।