Makar Horoscope 2025: शनि को नवग्रहों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जो कर्म, न्याय, पीड़ा, बीमारी, जिम्मेदारी और संघर्ष के दाता हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय शनि देव अपनी ही राशि मकर वालों की कुंडली के तीसरे भाव में मौजूद हैं. कुंडली का तीसरा भाव पराक्रम, संचार, भाई-बहन, शुरुआती शिक्षा, साहस और छोटी यात्राओं का होता है. 30 सितंबर तक शनि देव मकर राशिवालों के तीसरे भाव में रहेंगे. ऐसे में उन्हें कुछ विशेष चीजों पर ध्यान देना होगा. इस दौरान यदि आप लालच में आकर कोई नया काम शुरू करते हैं तो फंस सकते हैं. साथ ही गुप्त खर्चों से सावधान रहें और जल्दबाजी में नौकरी बदलने का फैसला न करें, नहीं तो नुकसान होना पक्का है. इसके अलावा पैसों को लेकर भी परिवार में तनाव हो सकता है. इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं.
30 सितंबर 2025 तक और किन-किन चीजों को लेकर मकर राशिवालों को सावधान रहना है? उस बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Choti Diwali 2025: 19 या 20 अक्टूबर, छोटी दिवाली कब? जानें तिथि और यमदीप जलाने का शुभ मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.