Shani Gochar 2025: कर्मफल दाता शनि को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जो दुख, रोग, मृत्यु और शोक आदि के दाता हैं। साल 2025 में 29 मार्च को न्याय के देवता शनि राशि परिवर्तन करेंगे, जिसके कारण 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। हालांकि आज से आने वाले 57 दिन तक यानी शनि गोचर से पहले का समय कुछ राशियों के लोगों के लिए शुभ नहीं रहेगा। खासतौर पर वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत खराब हो सकती है। जो पहले से बीमार हैं, यदि वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं तो उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो सकती है।
इसके अलावा नींद की कमी, जोड़ों-कमर में तकलीफ और सिरदर्द की समस्या भी उन्हें परेशान कर सकती है। यदि आप ये जानना चाहते हैं कि 29 मार्च के बाद का समय वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।