जब भी ग्रहों की चाल में बदलाव होता है, तो उसके कारण शुभ और अशुभ दृष्टि 12 राशियों के जातकों के ऊपर पड़ती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बीते महीने 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 01 मिनट पर कर्मफल दाता शनि ने कुंभ राशि में से निकलकर मीन राशि में कदम रखा था, जहां पर वह आने वाले करीब ढाई साल तक मौजूद रहेंगे। शनि गोचर के कारण धनु राशि के जातकों के ऊपर गुप्त बेरा दृष्टि पड़ रही है, जो उनके लिए शुभ नहीं रहेगी। अप्रैल माह में धनु राशि के लोगों के घर में अशांति का माहौल रहेगा, जिसका नकारात्मक असर उनके माता-पिता की सेहत पर भी पड़ेगा। पैतृक संपत्ति को लेकर घर में विवाद होने की संभावना है। इसके अलावा रिश्तों में उतार-चढ़ाव भी आएंगे।
हालांकि महीने के आखिरी दो हफ्ते में पारिवारिक स्थिति में सुधार हो सकता है। इस दौरान अविवाहित जातकों के लिए रिश्ता आ सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य अप्रैल माह में कैसा रहेगा, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।