IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को काफी खास होने वाला है। माना जा रहा है कि इस सीजन एमएस धोनी शायद बतौर खिलाड़ी आखिरी बार इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, सिर्फ माही ही नहीं, बल्कि कई और भी बड़े नाम हैं, जो आईपीएल 2025 के बाद इस लीग को अलविदा कह सकते हैं। धोनी के साथ-साथ रोहित शर्मा भी शायद अपना लास्ट आईपीएल खेलते हुए नजर आएं। रोहित के हाथों से मुंबई इंडियंस की कप्तानी पहले ही ले ली गई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके आर अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। ईशांत शर्मा के लिए यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है। ईशांत इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के खेमे में फिर लौटे ट्रेंट बोल्ट भी इस सीजन के बाद आईपीएल से विदाई ले सकते हैं। वहीं, फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल 2025 के बाद शायद ही इस लीग में खेलते हुए दिखाई दें।