Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोग शहीद हो गए हैं और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। अब बवाल मचा है सीमा हैदर पर जो पाकिस्तान से भारत आई थी। दरअसल भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और एक झटके में भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को बंद कर दिया है। वहीं भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है। ऐसे में सवाल ये है कि भारत में अवैध रूप से रह रही सीमा हैदर का क्या होगा?
वो अपने 4 बच्चों के साथ भागकर भारत आई थी और तब से वो ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रह रही है। उसने दावा किया है कि उसने सचिन से शादी की है और अब वो हिंदू रीति-रिवाजों से हिंदुस्तान में रह रही है। उसकी और सचिन की एक बेटी भी हो गई है जिसका नाम मीरा रखा गया है। सीमा पर आरोप है कि उसने कानून तोड़ा है और अब जब भारत पाकिस्तान के प्रति इतना सख्त हो गया है तो क्या सीमा भारत में रहेगी। मामला कोर्ट में है और जब तक फैसला नहीं आता सीमा हैदर का भविष्य सवालों के घेरे में है।
यह भी पढ़ें: दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में पत्नी बेहोश, छत्तीसगढ़ के लोगों ने पाक के झंडे पर थूका