Sawan 2024: सावन के पवित्र मास का आरंभ इस बार 22 जुलाई से हो गया है, जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इसलिए इस दौरान विशेषतौर पर भगवान महादेव की उपासना की जाती है। सावन में आने वाले प्रत्येक सोमवार का भी विशेष महत्व होता है, क्योंकि सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है। लेकिन सावन के दौरान दिन और राशि अनुसार कुछ उपाय करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
चलिए ज्योतिषी पंडित अमित सुरेश पांडेय से जानते हैं वो कौन-सा एक दिन है, जिस दिन शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति को पैसों की कमी, गृह क्लेश और गंभीर बीमारियों आदि से छुटकारा मिल सकता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं सावन के प्रत्येक दिन के महत्व और अचूक उपायों के बारे में, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Sawan 2024: 71 साल बाद शिव जी होने जा रहे हैं इन 5 राशियों पर मेहरबान! सावन पर बना ये महासंयोग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।