Vrishchik Horoscope 2026: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का खास महत्व है, जिसे कर्म, न्याय, पीड़ा, रोग और संघर्ष का दाता माना जाता है. जिन लोगों के ऊपर शनि देव मेहरबान होते हैं, उन्हें वो जीवन की हर सुख-सुविधा प्रदान करते हैं. व्यक्ति को पैसों की कमी, खराब सेहत, असफलता और मानसिक तनाव का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि, जब-जब शनि ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तब-तब सभी 12 राशियों के जीवन में बदलाव आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि ग्रह का वर्ष 2026 में वृश्चिक राशिवालों के जीवन पर कुछ खास अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस दौरान पुराने रोग फिर से परेशान कर सकते हैं. खासकर, पाचन तंत्र कमजोर रहेगा और बार-बार पेट खराब होगा. इसके अलावा अविवाहित जातकों का रिश्ता तय होने में भी दिक्कत आएगी.
अगले साल शनि देव वृश्चिक राशिवालों के रिश्तों की परीक्षा लेंगे. जो लोग आपसे सच्चा प्रेम करते हैं, वो आपके करीब हो जाएंगे. वहीं, दिखावटी लोग आपसे दूर होने लगेंगे. अगर आप वृश्चिक राशिवालों के 2026 के राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









