Shani Ki Sade Sati Effects on Aries: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करीब ढाई साल बाद कर्मफल दाता और न्यायाधीश शनि राशि परिवर्तन करेंगे। 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर गुरु ग्रह की राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही कुछ राशि पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा, तो कुछ राशि से इसका प्रभाव थोड़ा कम हो सकता है। जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव होता है उसे आर्थिक और शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। जरूरी नहीं है कि शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव हमेशा कष्टदायक हो, किसी राशि पर ये शुभ प्रभावों के साथ भी हो सकता है।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार शनि गोचर के साथ ही अलग-अलग राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव देखने को मिलेगा। किसी राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव दूसरे चरण पर है, तो कुछ पर चौथे चरण में है। मेष राशि पर साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कब तक रहने वाला है? इस दौरान उनके लिए कौन से उपाय अपनाने लाभकारी रहेंगे? वीडियो के माध्यम से आप जान सकते हैं कि मेष राशि पर कब से कब तक शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव रहेगा?
ये भी पढ़ें- Video: सरकारी नौकरी न मिलने की वजह हो सकते हैं ये कमजोर ग्रह! पंडित सुरेश पांडेय से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।