Sanjay Dutt Fight: बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर का कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ पंगा हो चुका है। इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती, दिलीप कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, गोविंदा और धर्मेंद्र जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। लेकिन जब उस एक्टर ने संजय दत्त से पंगा लिया तो वो तो गुस्से में एक्टर को पीटने के लिए पहुंच गए थे। दरअसल, ये एक्टर हैं राजकुमार। उन्होंने एक बार गोविंदा की गिफ्ट की हुई शर्ट से रूमाल बनाकर उससे नाक पोंछ उनकी बेइज्जती की थी।
अमिताभ के सूट का मजाक उड़ाते हुए राजकुमार ने कहा था कि जहां से वो कपड़े सिलवाते हैं वहां से मैं अपने परदे सिलवाऊंगा। मिथुन को उन्होंने छोटे-मोटे रोल में कास्ट करने के लिए कहा तब उनके मुताबिक वो हीरो मटेरियल नहीं थे। जब सलमान ने कहा था कि वो राजकुमार को नहीं जानते तो एक्टर ने ये कहकर उनकी क्लास लगा दी थी कि अपने अब्बा से पूछो मैं कौन हूं। लेकिन जब एक्टर राजकुमार ने फिल्म से संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अच्छे डायलॉग्स से जलकर प्रोड्यूसर को ये कहा कि डायलॉग्स मुझे दे दो और प्रोड्यूसर ने डरकर ऐसा किया और ये बात संजय दत्त को पता चली तो वो एक्टर राजकुमार को पीटने पर उतारू हो गए थे।









