Rupauli Bihar By Election Result 2024: देशभर में 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं। अब तक बीजेपी हिमाचल में एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई है। वहीं कांग्रेस हिमाचल की 2 और उत्तराखंड की दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बिहार की एकमात्र सीट पर रुपौली पर हुए चुनाव में बीमा भारती पिछड़ गई है। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रुपौली सीट से बीमा भारती 5 बार की विधायक रही हैं। वहीं इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे निर्दलीय पप्पू यादव से चुनाव हार गई थीं। ऐसे में विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव ने बीमा भारती को पूरा सपोर्ट किया था इसके बावजूद वे रुझानों में पिछड़ रही है।
न्यूज 24 से एक्सलूसिव बातचीत में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बाई इलेक्शन में जीत उसी की होती है जहां जिस पार्टी की सरकार होती है। बिहार में एनडीए की सरकार है ऐसे में उनका प्रत्याशी जीतना चाहिए लेकिन वे पिछड़ रहे हैं। एनडीए की ओर से कई मंत्री आकर प्रचार करके गए। बीमा भारती की ओर से कोई प्रचार करने नहीं गया। गठबंधन का कोई नेता प्रचार करने के लिए नहीं गया। आइये जानते हैं पप्पू यादव ने एक्सलूसिव बातचीत में न्यूज 24 से क्या कहा?