---विज्ञापन---

‘BJP गलत राह पर होती है, तो RSS सही दिशा बताता है’ चुनावी नतीजों और संघ के रिएक्शन पर बोले वरिष्ठ पत्रकार

RSS First Reaction on Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 400 पार का नारा देकर चुनाव मैदान में उतरी थी लेकिन पार्टी को 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में देशभर में बीजेपी की कम सीटें आने पर बहस छिड़ी है। इस बीच आरएसएस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 8, 2024 22:33
Share :
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर संघ की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

RSS First Reaction on Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। केंद्र में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार कल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी इस चुनाव में पिछली बार की तुलना में 63 सीटें कम लाई है। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 282 और 2019 के चुनाव में 303 सीटें जीती थीं। लेकिन इस चुनाव में भगवा पार्टी को 240 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। बीजेपी की सीटें कम होेने को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच आरएसएस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। संघ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मैंडेट फॉर ह्यूमैनिटी है। तो क्या संघ यह मानकर चल रहा है कि बीजेपी अभिमान में चुनाव लड़ रही थी इसलिए इस बार बहुमत से चूक गई।

आरएसएस नेता राम माधव ने कहा कि दोनों पक्षों के लिए जिम्मेदार राजनीति का दौर है। उन्होंने कहा कि यह विनम्रता के लिए दिया गया जनादेश है। ये वक्त अधिक से अधिक लोगों को साथ लेकर चलने का है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी गठबंधन की राजनीति शुरू करने वाले पहले व्यक्ति थे। गांधी की सफलता उनकी विनम्रता और शिष्टता में निहित थी। ये ऐसे गुण है जिनकी भारतीय राजनीति को सख्त जरूरत है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 08, 2024 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें