---विज्ञापन---

टी-20 और वनडे की तरह टेस्ट क्रिकेट में ‘हिट’ नहीं हो रहे रोहित शर्मा? बेंगलुरु के बाद पुणे में भी नहीं खुला खाता

बेंगलुरु के बाद पुणे में भी रोहित शर्मा पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हिटमैन को टिम साउदी ने चारों खाने चित किया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी साफतौर पर नजर आई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2024 22:30
Share :
Rohit Sharma

Rohit Sharma Duck: पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हिटमैन को टिम साउदी ने बेहरतीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। रोहित 8 गेंदों का सामना करने के बाद साउदी के हाथ से निकली अगली बॉल पर चारों खाने चित हो गए। इस सीरीज में यह दूसरा मौका है जब हिटमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। बेंगलुरु में भी साउदी ने ही रोहित को कुछ इसी तरह चलता किया था। वनडे और टी-20 में तो रोहित के बल्ले से कई बड़ी पारियां निकली हैं, लेकिन टेस्ट में हिटमैन उस कदर छाप नहीं छोड़ सके हैं।

साल 2024 में रोहित ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 18 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से 32.41 की औसत से 551 रन निकले हैं। 18 इनिंग्स में रोहित ने 2 शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। हिटमैन के बल्ले से रन तो आ रहे हैं, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। इसके साथ ही टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी भी साफतौर पर नजर आई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में ओवर कॉन्फिडेंट थी टीम इंडिया? आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2024 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें