Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला गया था. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से बाजी मार ली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 4 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि मैच के दौरान कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने बड़ी सलाह दी थी. जब डेवाल्ड ब्रेविस खेल रहे थे, तब रोहित ने कहा था कि इसके पास सिंगल लेने वाला गेम नहीं है. ये छक्का मारेगा या फिर डिफेंस करेगा. इसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू चलाया.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 49.2 ओवर में 332 रनों पर सिमट गई. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!









