Rashmika Mandanna: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ अब अपनी रिलीज के बेहद करीब है। जी हां, कल यानी 14 फरवरी को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस भी फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म को लेकर खूब बज भी बन रहा है। इतना ही नहीं बल्कि रश्मिका और विक्की दोनों ही अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं।
‘छावा’ का एल्बम
इस बीच अब रश्मिका और विक्की को ‘छावा’ के एल्बम लॉन्च में देखा गया। इस दौरान दोनों कलाकार इवेंट में पहुंचे थे। हालांकि, रश्मिका के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन अभिनेत्री फिर भी अपनी फिल्म को लेकर बेहद सीरियस हैं और पीछे नहीं हट रही हैं। फिल्म ‘छावा’ के एल्बम लॉन्च में रश्मिका और विक्की दोनों ने ही जमकर पोज दिए। रश्मिका और विक्की के लुक को देखने के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
फिल्म ‘छावा’ तोड़ सकती है रिकॉर्ड
इसी के साथ अगर इस फिल्म की बात करें तो लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है। दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि फिल्म एडवांस बुकिंग में पहले ही 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। देखने वाली बात होगी कि अब ये फिल्म अपनी रिलीज पर कितनी कमाई करती है?
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav को NCW का समन, Chum Darang पर भद्दे कमेंट से जुड़ा है मामला