कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। 7 अगस्त को राहुल गांधी ने दिल्ली में डेढ़ घंटे लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि किस तरह से एक ही वोटर बार-बार वोट डालता है। इसके बाद 8 अगस्त को उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित ‘वोट अधिकारी रैली’ में चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। वोट चोरी मामले का असर संसद में भी देखने को मिल रहा है। 8 अगस्त को संसद भवन परिसर में दो सांसद मीडिया के सामने बहस करने लगे।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मीडिया के सामने बीजेपी सांसद और रेल राज्यमंत्री रणवीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद गुरुजीत औजला बहस करने लगे। रणवीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अगर आरोप सही होते, तो संसद भवन परिसर में आंदोलन करने वाले सांसद वहां कैसे पहुंचे होते? वहीं गुरुजीत औजला ने कहा कि पहले इन्हें अंदेशा था कि ये 400 पार हो जाएंगे, लेकिन जब देश का मूड भांप लिया तो इन्होंने बेईमानी की है।









