Supreme Court on Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी। राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में राहुल गांधी का पक्ष रखा और अदालत ने उनके खिलाफ चलने वाली कार्यवाही को रोकने का आदेश दे दिया।
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दिया था। नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें ‘हत्यारा’ कहकर संबोधित किया था। इसे लेकर झारखंड की निचली अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह मुकदमा अमित शाह ने नहीं किसी थर्ड पार्टी ने दायर किया है। कोर्ट के पिछले आदेशों के मद्देनजर मानहानि का मुकदमा कोई थर्ड पार्टी दायर नहीं कर सकती है। पूरा मामला जानने के लिए देखें यह वीडियो…