Parliament Session 2024 : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है। सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नीट और अग्निवीर का मुद्दा उठाया। इस दौरान सत्तारूढ़ दलों और विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपत्ति जताई। वीडियो में देखें किसने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में अपनी सीट से उठकर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है। हिंदू समाज को हिंसक कहना सही बात नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने पटलवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है। भाजपा और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता है। वह हिंसा नहीं फैला सकता है।