Police Stopped Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi at Ghazipur Border: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी ने आज तड़के ही संभल का रुख कर लिया। संभल हिंसा के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिनंडल ने संभल जाने का फैसला किया। कांग्रेस नेताओं का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा था कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है।
खबरों की मानें तो कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश करते नजर आए। उन्होंने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की। संभल के हिंसा की आग बेशक शांत होने लगी है, मगर संभल को लेकर सियासत लगातार उबाल मार रही है। बता दें कि संभल में स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहर के लोगों के आने पर रोक लगा रखी है। गाजीपुर बॉर्डर पर क्या स्थिति है, जानने के लिए देखें यह वीडियो…