---विज्ञापन---

Video: 2 साल 10 माह और 6 दिन की होती है राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा, जानें जीवन पर असर

Rahu Ke Mahadasha: राहु की महादशा कुल 18 साल की होती है, जिसमें शनि की अंतर्दशा 2 साल 10 माह और 6 दिन की होती है। आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा के महत्व और राशियों के ऊपर उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jun 17, 2025 15:30
Share :

Rahu Ke Mahadasha Main Shani Ki Antardasha: राहु और शनि दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं, जिन्हें क्रूर ग्रह माना जाता है। राहु एक छाया ग्रह है, जो अप्रत्याशित घटनाओं, सांसारिक सुख, लालच, भौतिक इच्छाओं और मानसिक अस्थिरता के कारक हैं। जबकि शनिदेव को न्याय और कर्म का दाता माना गया है, जो दुख, नौकरी, संघर्ष और तकनीक के दाता हैं। समय-समय पर राहु और शनि ग्रह की चाल में बदलाव होता है, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव लोगों के जीवन पर देखने को मिलता है।

राहु की महादशा कुल 18 साल की होती है, जिस दौरान विभिन्न ग्रहों की अंतर्दशा आती हैं। राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा कुल 2 साल 10 महीने और 6 दिन की होती है, जिस दौरान व्यक्ति को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि हर एक राशि पर अलग-अलग समय पर ये अंतर्दशा चलती है।

---विज्ञापन---

यदि आप जानना चाहते हैं कि राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा के दौरान व्यक्ति को किन-किन परेशानियों का सामना ज्यादा करना पड़ता है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।

ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 17, 2025 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें