Mulank 4 Bhavishyafal 2025: ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व कुंडली, ग्रह और राशियों का है, उतना ही न्यूमरोलॉजी यानी अंक शास्त्र में जन्म तिथि यानी मूलांक और भाग्यांक का है। मूलांक की सहायता से प्रत्येक व्यक्ति को अपने भविष्य से जुड़े कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। प्रत्येक मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। राहु को मूलांक 4 का स्वामी माना जाता है, जो अप्रत्याशित घटनाओं के कारक हैं। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है। मूलांक 4 के लोग चतुर और कूटनीतिज्ञ होते हैं, जो अपने तेज दिमाग से जीवन में आसानी से ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं। इन लोगों के लिए शेयर बाजार, वकील, राजनीति और प्रशासन आदि में करियर बनाना सही रहता है।
न्यूमरोलॉजी के अनुसार, मूलांक 4 वाले लोगों के लिए 28 फरवरी 2025 तक का समय कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान इन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में विवादों से दूर रहकर सभी के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास करना होगा। हर काम में धैर्य रखना होगा और लापरवाही से बचना होगा। नहीं तो धन हानि हो सकती है। यदि आप जानना चाहते हैं कि मूलांक 4 वाले लोगों को फरवरी में और किन-किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Shukra Margi 2025: 13 अप्रैल से 3 राशियों का जाग जाएगा भाग्य, शुक्र की मार्गी चाल से बनेंगे बिगड़े काम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।