Rahu Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व सूर्य ग्रह, चंद्र ग्रह, मंगल ग्रह और बुध ग्रह आदि का है, उतना ही खास स्थान राहु ग्रह को भी दिया गया है. हालांकि, राहु को एक पापी व अशुभ ग्रह माना जाता है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसका शुभ प्रभाव भी राशियों पर पड़ता है. मुख्यतौर पर राहु ग्रह का संबंध कठोर वाणी, बुरे कर्म, त्वचा से जुड़ी बीमारियां, विदेश यात्रा और जुआ आदि नकारात्मक चीजों से है. जिन लोगों की कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति मजबूत नहीं होती है, वो गलत आदतों में फंस जाते हैं. इसके अलावा सेहत भी अच्छी नहीं रहती है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, पापी ग्रह राहु 5 दिसंबर की शाम 7 बजकर 28 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. लंबे समय के बाद राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि और कुंभ राशि के जातकों को सावधान रहना होगा क्योंकि इन्हें समय-समय पर विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यदि आप राहु गोचर के राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव और उपायों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









