Purnia Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें एक सीट पूर्णिया भी रही जो काफी चर्चा में रही है। शाम 6 बजे तक पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह सीट न केवल राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट्स में एक बन गई है बल्कि सभी बड़े दलों और उनके शीर्ष नेताओं की निगाहें भी इसी सीट पर टिकी हुई हैं।
एनडीए गठबंधन के तहत पूर्णिया सीट नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खाते में आई है। उन्होंने यहां से संतोष कुमार कुशवाहा को टिकट दिया था। वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने यहां से लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बीमा भारती को उतारा है। वहीं, यहां के दिग्गज नेता पप्पू यादव निर्दलीय लड़ रहे हैं। यहां सबसे बड़ा पेच ये है कि नेता अपनी जीत से ज्यादा सामने वाले की हार की कोशिश कर रहे हैं।