Pulkit Samrat Trolled: आज सुबह ही एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने कुछ तस्वीरें शेयर कर पूरी दुनिया को बताया है कि उनके पति की भी पहली रसोई हुई है। पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने समाज की सारी धारणाएं तोड़कर ससुराल में हलवा बनाया है। ये देख एक्ट्रेस ने उन्हें ग्रीन फ्लैग का टैग देते हुए सोशल मीडिया पर खूब प्यार बरसाया। कृति ने ये तक कह दिया कि उन्हें अपने पति से शादी के बाद दोबारा प्यार हो गया है। वैसे पुलकित ने जो किया है उसके बाद सिर्फ कृति ही नहीं बल्कि सभी लड़कियां उनसे इम्प्रेस हो गई हैं।
फिर भी सोशल मीडिया पर पुलकित अब बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। लोग उन्हें कड़ाही की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, जिस कड़ाही में पुलकित ने हलवा बनाया था वो काली नजर आ रही है। ऐसी में लोग कमेंट कर रहे हैं कि ‘इतनी गंदी कड़ाही।’ तो कोई बोला, इनकी कड़ाही भी हमारी तरह है।’ किसी ने लिखा, ‘सेलिब्रिटीज के घर की कड़ाही भी काली होती है क्या।’ वैसे इसी वजह से कृति भी अपनी पहली रसोई पर ट्रोल हुई थीं।