Property Kharidne Ke Shubh Tithi: सनातन धर्म के लोगों के लिए शुभ मुहूर्त का खास महत्व है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्यों के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। यहां तक कि शास्त्रों में प्रॉपर्टी खरीदने की शुभ तिथि, दिन और नक्षत्र के बारे में बताया गया है। यदि कोई व्यक्ति शुभ समय में प्रॉपर्टी खरीदता है तो उससे उसकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही वास्तु दोष नहीं लगता है और भाग्य मजबूत होता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा रोहिणी, पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा और श्रवण भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ नक्षत्र हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि किन-किन तिथियों में प्रॉपर्टी खरीदनी चाहिए तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 31 अगस्त से पहले किसका कारोबार पकड़ेगा रफ्तार और किसे मिलेगा प्रमोशन? पंडित सुरेश पांडेय से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।