IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ा रहा है वैसे ही ऑरेंज कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है। प्रियांश आर्या ने केकेआर के खिलाफ बल्ले से जमकर गदर मचाया। युवा बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 69 रन की धांसू पारी खेली। इस इनिंग के बूते प्रियांश ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया है। प्रियांश 9 मैचों में 323 रन ठोक चुके हैं। हालांकि, ऑरेंज कैप अभी साई सुदर्शन के सिर पर ही सज रही है। सुदर्शन ने इस सीजन अभी तक खेले 8 मैचों में 417 रन ठोके हैं।
विराट कोहली सुदर्शन की बादशाहत को खत्म करने के बेहद नजदीक हैं। कोहली 9 मैचों में 392 रन जड़ चुके हैं। पर्पल कैप अभी प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। कृष्णा ने 16 विकेट चटकाए हैं। वहीं, जोश हेजलवुड भी 16 विकेट के साथ रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।