भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता है। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न केवल भारत में एक अरब से ज्यादा लोगों का प्यार है बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों लोग उनका सम्मान करते हैं। मालवीय ने लिखा भारत में एक अरब से ज्यादा लोगों का प्यार और दुनिया में करोड़ों लोगों का सम्मान पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मॉर्निंग कंसर्ट गलोबल लीडर अप्रूवल में टॉप किया है। वे दुनिया का सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले सबसे सशक्त नेता हैं।
सर्वे में नरेंद्र मोदी को 75 प्रतिशत रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग हैं। उन्हें 59% लोगों ने पसंद किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2021 से ही इस लिस्ट में नंबर 1 बने हुए हैं।
Edited By
Reported By