एकता और मोहब्बत की मिसाल देते इन मुस्लिम लोगों को देखिए जो हाथों में वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लिए दरगाह पहुंचे और उनके स्वस्थ होने की दुआ करते नजर आए. भावुक कर देने वाली यह वीडियो मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आई है. जहां पहलवान बाबा दरगाह में कुछ मुस्लिम युवा लोकप्रिय प्रेमानंद महाराज की तस्वीर को सीने से लगाए पहुंचे और उनकी सलामती की दुआ करने लगे. इसके साथ ही उन्होंने पहलवान बाबा की दरगाह में चादर और फूल पेश कर प्रेमानंद महाराज की लंबी आयु और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी.
दरअसल पिछले कुछ महीनों से प्रेमानंद महाराज की सेहत दिन पर दिन गिरती जा रही हैं. उन्हें पॉलिस्टिक किडनी डिजीज नामक भयंकर किडनी की बीमारी है जिसके कारण उन्हें नियमित डायलिसिस तक कराने पड़ रहे हैं. अब वह ज्यादा बातचीत करने में भी मुश्किल महसूस करते हैं. साथ ही उनके शरीर पर भी सूजन आ चुकी है. उनकी इसी बिगड़ती तबीयत को देखकर पूरे देश में मौजूद उनके भक्तगण काफी ज्यादा परेशान और चिंतित हैं. देश भर में प्रेमानंद महाराज के लिए हर मजहब हर धर्म की ओर से दुआएं मांगने का सिलसिला नजर आ रहा है. सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम, सिख, ईसाई भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
हाल ही में प्रयागराज की सुफियान नाम के इस शख्स ने मदीना जाकर प्रेमानंद महाराज के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी थी. सुफियान ने 1 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें पीछे मदीना की मस्जिद नजर आ रही थी. इस दौरान सुफियान ने प्रेमानंद की तस्वीर दिखाकर एकता और मोहब्बत का बेहद ही भावुक पैगाम दिया.









