उत्तर प्रदेश के संभल और बहराइच के बाद संगमनगरी प्रयागराज में विदेशी आक्रांता सैयद सालार मसूद गाजी की मजार को लेकर बवाल हो गया। रामनवमी के अवसर पर श्रीराम की निकाली गई शोभायात्रा के दौरान महाराजा सुहेलदेव संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सालार मसूद गाजी की मजार की छत पर चढ़ गए और भगवा झंडे लहराए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
महाराजा सुहेलदेव संगठन के मनेंद्र सिंह की अगुवाई में रामनवमी का जुलूस निकला था। मनेंद्र सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता हैं। मनेंद्र सिंह ने सालार मसूद गाजी को विदेशी आक्रांता बताया और दरगाह को ध्वस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को यह जगह सौंप देनी चाहिए। धर्मनगरी प्रयागराज में किसी भी हाल में विदेशी आक्रांता की दरगाह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।