Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से चुनावी की तैयारी तेज कर दी। इस बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने रविवार को मुस्लिमों को साधने के लिए बड़ा दांव चला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी को जो करना है करे। उनकी लड़ाई एनडीए से है। अगर लोकसभा चुनाव के नतीजे देखें तो 176 सीटों पर एनडीए आगे है। आरजेडी न तो 3 में है न 13 में। उन्हें कौन पूछता है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
प्रशांत किशोर ने पटना में कहा कि अगर आबादी के हिसाब से अधिकार देना है तो मुसलमानों को कम से कम 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। आरजेडी के लोग मुसलमानों के हितैषी होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने आरजेडी को चुनौती दी कि अगर जन सुराज पार्टी के चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोट बंटेंगे तो वे जहां भी मुस्लिम उम्मीदवार उतारेंगे, वहां से जन सुराज के हिंदू उम्मीदवार उतारेंगे। उनके अधिकार छीनना बंद करें और आबादी के हिसाब से उन्हें टिकट दें।