Video: देश का मान बढ़ाने वाली बाराबंकी की बेटी पूजा पाल ने जापान में झंडे गाड़ दिए हैं। पूजा यूपी के बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के गांव अगेहरा की रहने वाली है। उनकी मेहनत और प्रतिभा की मदद से न सिर्फ देश का नाम रोशन हुआ है बल्कि पूजा के लिए भी उज्जवल भविष्य के रास्ते खोल दिए हैं। पूजा ने डस्ट फ्री थ्रेशर मशीन का आविष्कार किया था। हाल ही में पूजा जापान गई थी जहां उनका सफर बड़ा रोमांचक और यादगार रहा।
इन लोगों से मिली पूजा
पूजा ने न्यूज 24 से खास बातचीत में बताया कि उसने जापान में कई लोगों से मुलाकात की। वे जापान के केमिस्ट्री और फिजिक्स लैब देखी। उन्होंने वहां नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लोगों से मुलाकात की। कई एक्सपर्ट मैथमेटिशियन से भी उनकी मुलाकात हुई थी। बता दें कि कक्षा 8वीं की पूजा ने अपने टीचर के साथ मिलकर इस डिवाइस का निर्माण किया था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने टीचर को दिया है। वीडियो के जरिए जानिए पूरी बात…
ये भी पढ़ें- ‘सवाल पद की गरिमा का है…’, सांसद पप्पू यादव ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाए सवाल