बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहला चरण 6 नवंबर और वहीं, दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. 14 को वोटों की गिनती होगी. वहीं, दूसरी ओर इन तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.
बिहार के हाजीपुर के महुआ विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी बिहार के तमाम पार्टी को अपना निशाना बनाया राजद जेडीयू बीजेपी सभी पर जमकर हमला बोला है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, बिहार में दलितों से, वंचितों से इंसाफ नहीं छीना जा सकता है. बिहार में RSS एजेंडा को नाकाम बनाया जाए. आप सभी देख रहे हैं कि तेजस्वी यादव की ओर से कोई बात नहीं की जाती है. फैसला आपको करना है. तेजस्वी ओवैसी को रोकना चाहता है या बीजेपी को कामयाब करना चाहता है. यह फैसला यह विधानसभा के लोगों को करना है. यह फैसला बिहार की जनता को करना है.