NDA Parliamentary Party Meeting : देश की पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई। सांसदों ने तालियों से पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मोदी ने संसद के भवन के अंदर हाथ जोड़कर सांसदों का अभिवादन किया, लेकिन उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को इग्नोर कर दिया। जब संसद में योगी के पास नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उन्होंने सीएम की ओर नहीं देखा और वहां बगल में खड़े नितिन गडकरी को हाथ जोड़कर आगे निकल गए।
इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन के चलते सीएम योगी से पीएम नरेंद्र मोदी नाराज हैं। क्या सीएम अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सही साबित होगी? आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में कम सीटें मिली हैं। पार्टी के खाते में 80 में सिर्फ 33 सीटें आई हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा की सीट कम होने के चलते पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के नेताओं से नाराज चल रहे हैं। वीडियो के जरिए समझें क्या है पूरा मामला?