---विज्ञापन---

PM Modi के मंत्रिमंडल पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- 72 मंत्रियों की लिस्ट में नहीं है कोई मुस्लिम, देखें Video

PM Modi Cabinet Ministers Muslim Candidate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली। हालांकि आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मोदी मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jun 10, 2024 15:55
Share :

PM Modi Cabinet Ministers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को 72 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। जिसमें से 31 सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। हालांकि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मंत्रियों के चुनाव को गलत करार दिया है। उनका कहना है कि मोदी मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम सदस्य शामिल नहीं है। जो कि हैरान करने वाला है। बता दें कि 72 मंत्रियों की लिस्ट में 27 ओबीसी, 21 सवर्ण, 10 दलित, 5 आदिवासी और 5 अल्पसंख्यक मंत्री शामिल हैं।

आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने सभी मंच से अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया। मगर मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम अल्पसंख्यक को जगह नहीं मिली है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मुस्लिमों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था तो फिर मोदी सरकार में क्यों नहीं?

 

First published on: Jun 10, 2024 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें