IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन अब तक रोमांच से भरा रहा है। कई युवा खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि, कुछ प्लेयर्स ऐसे भी रहे हैं, जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन कमाल का रहा था, लेकिन इस बार उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल सका है। चौंकाने वाली बात यह है कि टीमों ने इस प्लेयर्स पर करोड़ों रुपये भी खर्च किए हैं।
मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले सीजन खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया है। हालांकि, अभी तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका है। लास्ट सीजन 9 मैचों में 10 विकेट निकालने वाले राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.2 करोड़ की बोली लगाते हुए टीम से जोड़ा है। हालांकि, लगातार चार हार के बावजूद हैदराबाद ने उन्हें मैदान पर नहीं उतारा है। 1.5 करोड़ में बिकने वाले हरप्रीत बर्रार भी आईपीएल 2025 में सिर्फ बेंच पर आराम करते हुए भी दिखाई दिए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।