Grah Gochar 2025: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है. ज्योतिष की नजर (दृष्टि) से देखें तो ये माह अन्य 11 महीनों के मुकाबले में बहुत खास है. इस माह समय-समय पर सूर्य ग्रह, मंगल ग्रह, बुध ग्रह और चंद्र ग्रह आदि ग्रहों की चाल बदल रही है, जिसका सीधा असर 12 राशियों के जीवन पर पड़ रहा है और आगे भी पड़ेगा. इसके अलावा दिसंबर में शक्तिशाली युति, महायुति और योग का भी निर्माण हो रहा है.
द्रिक पंचांग की मानें तो दिसंबर का महीना तुला राशि, कर्क राशि और कुंभ राशि वालों के लिए कई मामलों में अच्छा रहेगा. दरअसल, इस महीने इन तीनों राशियों पर ग्रह गोचर का काफी ज्यादा शुभ प्रभाव पड़ रहा है. खासकर, लव लाइफ और करियर में सफलता मिलने के योग हैं. यदि आप तुला राशि, कर्क राशि और कुंभ राशि के दिसंबर माह के राशिफल के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Shadashtak Drishti: 15 दिसंबर से 4 राशियों को भारी धन लाभ होने के योग, सूर्य-गुरु बनाएंगे षडाष्टक दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









