Pappu Yadav on PM Modi speech: संसद के मानसूत्र सत्र का आज पहला दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पिछले 11 साल में उनका कोई मुद्दा सक्सेस हुआ है क्या? डॉलर से शुरू कीजिए, 2 करोड़ नौकरी, 15 लाख रुपये। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को किस प्रकार से गिरवी रखा गया। हमारे सेना का मनोबल गिरा।
पप्पू यादव ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इनके पास केवल एक ही मुद्दा है वोट चोरी करके कैसे भी करके बिहार में नीतीश कुमार को सीएम बनाना। पप्पू यादव ने कहा कि अगर एसआईआर को सरकार ने वापस नहीं लिया तो सदन नहीं चलेगा।
हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहले सदन को 12 बजे और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसी ही स्थिति राज्यसभा की रही। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मानसून पर चर्चा की।