Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को अभी कुछ ही दिन ही बीते हैं, लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर्स अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आ रहे हैं। सबको उम्मीद थी कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स इस हमले की निंदा करेंगे, लेकिन इसके उलट कुछ ऐसे भी हैं, जो इसका मजाक बना रहे हैं और अपनी हदें पार कर रहे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने साफ-साफ शब्दों में भारत को ही चुनौती दे दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस धरती पर कोई ऐसी ताकत नहीं है जो पाकिस्तान को मिटा सके। इस वीडियो में पाकिस्तान का झंडा लहराता हुआ दिख रहा है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।