PAK vs SA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच लाहौर में खेला गया. जहां पर शान मसूद की टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हराकर 93 रनों से मैच जीत लिया. अफ्रीका के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फेल हो गए. जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान के 39 वर्षीय स्पिन गेंदबाज रहे. इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर ही 10 विकेट हासिल करके दक्षिण अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया.
नोमान अली ने गेंद के साथ मचाया तहलका
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर लाहौर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी के दौरान स्पिनर नोमान अली ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने 35 ओवर में 112 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 28 ओवर में 79 रन देकर अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किया है. नोमान अली के आगे एक भी अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं सका.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने क्यों विराट कोहली को किया सलाम? जीत लिया सभी फैंस का दिल
इस पाकिस्तानी गेंदबाज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के भविष्य पर दिया बड़ा बयान, बताया क्या है किंग का मास्टरप्लान?









