दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और बैसरन इलाके में सेना और स्पेशल कमांडोज की टीमें आतंकियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बल भी आतंकियों की जोर-शोर से तलाश कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर, डॉग स्क्वॉड भी अभियान में शामिल किए गए हैं। रिहायशी इलाकों में ड्रोन्स की मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि हमले में चार आतंकी शामिल थे। 2 आतंकी पाकिस्तानी और 2 लोकल मॉड्यूल के हैं। हमले में स्थानीय लोग भी मददगार रहे हैं, जिनकी तलाश में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमले में 28 लोगों की मौत हुई है, 17 घायल हैं।
मृतकों में 26 पर्यटक और 2 स्थानीय लोग शामिल हैं। हमला करने वाले आतंकियों की पहली तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में चारों आतंकी एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर खड़े हैं। इससे पहले एनआईए ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए थे। चश्मदीदों से बातचीत के बाद ये स्केच तैयार किए गए हैं। पहलगाम में अब स्थिति क्या है? जानने के लिए देखते हैं न्यूज24 की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…