NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामला देशभर में छाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में कहा था कि अगर 0.001 फीसदी भी गड़बड़ी है तो एग्जाम रद्द किया जाएगा। 22 जून को शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इस मामले में अब तक 5 राज्यों में 33 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है। उसके निदेशक सुबोध कुमार सिंह को भी पद से हटाया जा चुका है। उनकी जगह पर प्रदीप सिंह खरौला को महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संसद से लेकर सड़क तक पेपर लीक मामले का विरोध देखने को मिला है। बिहार पुलिस ने मामले में तेजी से जांच की थी। जिसके तार झारखंड और गुजरात तक जुड़ गए थे।
पता लगा है कि हर परीक्षार्थी से लाखों रुपये पेपर के एवज में लिए गए थे। सीबीआई को बाद में जांच सौंप दी गई थी। सीबीआई ने 3 जुलाई को झारखंड के धनबाद में रेड कर एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम अमन सिंह बताया गया है, जो मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का खास है। पेपर लीक को लेकर आखिर दोषी कौन है? क्या एनटीए के लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है? देखिए न्यूज24 की यह खास रिपोर्ट…